जीत जनता को समर्पित: विद्युत वरण महतो
मतगणना के दौरान पहले ही राउंड से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो लगातार बढ़त बनाए हुए थे भाजपा की इस जीत में श्री महतो की सरल सुलभ और सहज कार्यशैली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
जीत के बाद राष्ट्र संवाद से बात करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यह जीत जनता को समर्पित है राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार रहने के कारण सही ढंग से विकास नहीं हो पाया पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने जो काम किया था उन सारे कार्यों पर झामुमो की सरकार ने रोक लगाने का काम किया आने वाले दिनों में अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेंगे
झारखंड में बड़े नेताओं की हर पर राष्ट्र संवाद से बात करते हुए सांसद विद्युत महतो तो ने कहा कि हर पर आकलन कर पार्टी करेगी राज्य के विकास के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत एक बार फिर भाजपा झारखंड में सरकार बनाएगी