ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने आज 23 मार्च मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ महिलाएं और एक ऑटो चालक है। तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया, उनकी हालत भी नाजुक है। आक्रोशित लोगों ने चकाजाम कर दिया, उन्होंने लापरवाह बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।
ऑटो नंबर (एमपी07आरए2329) को बस (एमपी07पी6882) ने टक्कर मार दी। ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क तरफ जा रहा था। इसमें आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए रसोई बनाने का काम करते थे और उसी के लिए जा रहे थे। बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी।