चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय:बुधवार के अहले सुबह रसलपुर पंचायत के भगवानपुर मुशहरी के समीप बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण देखते ही देखते दो घर जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मिश्री तांती के पुत्र पंकज तांती एवम रामअवतार तांती के पुत्र लालो तांती के घर इस घटना में शामिल हैं। इस घटना में पंकज तांती के घर में रखे नया मोटरसाइकिल ग्लैमर ,एक गाय,चार बकरी सहित घर में रखे अनाज जल कर राख हो गए वही लालो तांती के घर में बने बिस्कुट फेक्ट्री सहित सारा सामान जल कर राख हो गए इस घटना में एक महिला के आग के चपेट में आने से घायल होने की भी सूचना मिली है।वही तीन दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा रहा इधर इसकी सूचना सीओ अनुराधा कुमारी को दी गई है।