उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दूरसंचार समिति की मासिक बैठक अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा एवं निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई
।बैठक में ऑनलाइन अप्लाई किए गए कुल 35 आवेदनों पर चर्चा की गई l चर्चा के बाद कुल 3 टावर बहरागोड़ा, जुगसलाई, एवं मुसाबनी मे एक- एक टावर लगाने हेतु एनओसी दी गई । भूमि संबंधित पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण 10 आवेदनों को
संबंधित कंपनियों को वापस करने का निर्णय लिया गया l 6 आवेदन अनाबाद बिहार सरकार की जमीन एवं 10 आवेदन टाटा स्टील के साथ एग्रीमेंट पर निर्णय लेने हेतु आगे का कार्य किया जाएगा, एक आवेदन आदिवासी जमीन होने के कारण एवं एग्रीमेंट दूसरे के साथ किए जाने के कारण सीओ मानगो को जांच हेतु निर्देश दिया गया।
वैसे गांव जहां पर वर्तमान में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है उन गांवों में मोबाइल टावर लगाने के संबंध में सभी कंपनियों से कार्य प्रगति के बारे में पूछा गया।बी.एस.एन.एल के द्वारा बताया गया कि
उनके द्वारा कुल 92 गांव में मोबाइल टावर लगाने हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है l अन्य सभी मोबाइल टावर कंपनियों को शैडो एरिया में यथाशीघ्र कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में कृषि एवं संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा मिट्टी जांच प्रयोगशाला के बारे में पूछा गया जिसके संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्र को कृषि उपकरण एवं रसायन क्रय कर विपत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कम बारिश होने के कारण फसल आच्छादन में कमी आयी है जिसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आकस्मिक फसल योजना की तैयारी किया जा रहा है एवं साथ ही प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर कृषक गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कम अवधि का प्रभेद का फसल लगाने की जानकारी दी जा रही है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत आवेदन सृजन कर बैंकों को भेजा जा रहा है। अबतक जुलाई माह में कुल 2198 आवेदन सृजन किया गया है एवं 1337 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजा गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा अविलम्ब बैंकों को उपलब्ध कराये गये के०सी०सी० आवेदन पत्रों को स्वीकृत करने का निदेश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया ताकि किसान खरीफ मौसम के फसलों का अच्छी तरह से उत्पादन कर सके।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को लैम्पसों के माध्यम से बीज वितरण में तेजी लाने का निदेश दिया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा विभाग के योजनाओं के बारे में बताया गया कि अभी तक विभिन्न प्रखण्डों में गाय शेड का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है जबकि जिला पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी गई है जिसके लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी सह गव्य विकास पदाधिकारी को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए लाभुकों से संपर्क कर शेड निर्माण में तेजी लाने का निदेश दिया एवं मनरेगा अन्तर्गत अभिसरण कर शेड निर्माण करने का कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
जिला भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा परकोलेशन टैंक, कृषि यंत्र अनुदानित दर पर वितरण किया जाना है, लाभुक से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
उद्यान विभाग के पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2021-22 में मशरूम उत्पादन तकनीक पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। अनुमानित लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2022-23 में योजना के क्रियान्वयन हेतु लाभुक का चयन किया जा रहा है। जिला मत्स्य विभाग के द्वारा 3500 मछली जीरा का वितरण किया गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रभागों को वास्तविक लाभुक का चयन कर विभागीय योजनाओं का लाभ देने एवं ससमय कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया गया ।