जमशेदपुर में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, अपराध नियंत्रण और तकनीकी दक्षता पर विशेष जोर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर जिला पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण) के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
इस मासिक बैठक का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा, लंबित मामलों की प्रगति, एवं तकनीकी साधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करना था। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर गहन चर्चा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:
लंबित कांडों एवं वारंट/कुर्की का निष्पादन: