मोदी ने कहा- जनता के आगे नतमस्तक आज की हैट्रिक ने 2024 के लोकसभा चुनाव की हैट्रिक की गारंटी दे दी है
क्या सनातन धर्म का विरोध कांग्रेस के लिए बन गया श्राप? कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने छोड़ा चुभता हुआ तीर
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में जहां बीजेपी के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस बनाने का मौक़ा कांग्रेस को मिल रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों के लिए तीनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद कहा है.
रविवार शाम बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आज की हैट्रिक (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) ने 24 (2024 के लोकसभा चुनाव) की हैट्रिक की गारंटी दे दी है. उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजों की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी.”
उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा ये नतीजे उन ताकतों को चेतावनी है जो प्रगति और जनकल्याण की राजनीति के खड़े ख़िलाफ़ रहते हैं.
“ऐसी सभी पार्टियों को गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाइए नहीं तो जनता आपको चुन-चुन कर साफ कर देगी.”
“लोकतंत्र के हित में मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को सलाह है कि ऐसी राजनीति न करें जो देश विरोधी हो, जो देश को कमज़ोर करने वाले विचारों को गति दें.”
इससे पहले सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “हम जनता जनार्दन के आगे नतमस्तक हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है.”
उन्होंने लिखा, “भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.”
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद कहा है.
उन्होंने लिखा, “आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है.”
“हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.”
मध्य प्रदेश में फिर शिवराज
मध्य प्रदेश में 2003 से बीजेपी की सरकार है (दिसंबर 2018 में यहां कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनी जो मार्च 2020 में गिर गई) और इस बार उम्मीद ये थी कि यहां एंटी इनकम्बेसी फैक्टर देखने को मिल सकता है.
साथ ही चुनावों से पहले यहां सीएम के चेहरे का ऐलान तक नहीं किया गया था, ऐसे में माना ये जा रहा था कि शायद यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन सभी पूर्वानुमानों को दरकिनार करते हुए मध्य प्रदेश में शिवराज के नेतृत्व वाली बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है.
वहीं छत्तीसगढ़ जहां फिलहाल भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार है, माना जा रहा था कि ये सरकार वहां वापसी कर सकती है, लेकिन यहां भी बीजेपी को बहुमत मिला है, जबकि कांग्रेस अब यहां विपक्षी पार्टी की भूमिका में नज़र आएगी.
तेलंगाना में प्रांतीय पार्टी बीआरएस को कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस बहुमत बनाते हुए आगे आई है. यहां बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीआरएस 40 का आंकड़ा छू नहीं पाई है.
विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, इसे लेकर अलग-अलग तरह के बयान भी आ रहे हैं.
चुनाव परिणाम आने के बाद डिबेट के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कांग्रेस की दुखती रग पर नमक छिड़कते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने पार्टी अध्यक्ष की बात भी नहीं मानी थी जिसका परिणाम सामने आया है गहलोत को गलती स्वीकार करनी चाहिए उन्होंने कहा कि क्या सनातन धर्म का विरोध कांग्रेस के लिए बन गया श्राप? कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने चुभता हुआ तीर छोड़ा जिस पार्टी अब सोचने पर मजबूर हो गई है