जामताड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने झारखंड एवं जामताड़ा जिले के लाखों किसानों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए वर्ष 2022 की शुभकामनाएं दी है|श्री सिंह ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने वर्ष के शुरुआत किसानों की सेवा से की है| यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी का किसानों के प्रति प्यार को दर्शाता है एवं आज केंद्र सरकार ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा पीएम किसान सम्मान की राशि किसानों के खाते में डीवीडी के माध्यम से भेजी है यह इस योजना का दसवीं किस्त है और प्रतिवर्ष 3 किस्तों में 6000 रुपए किसानों के खाते में केंद्र सरकार भेजती है जो आज किसानों का बहुत बड़ा सहारा है और आज किसान खुशहाल अपनी जिंदगी परिवार के साथ जी रहे हैं यह राशि किसानों के खाते में बिना किसी भी बिचोलिया के सीधा किसानों के खाते में जा रही है जिससे किसान अपनी छोटी-छोटी जरुरतो के लिए कर्ज का मोहताज नहीं है और जामताड़ा जिले के सभी किसानों के चेहरे पर आज जो मुस्कान नजर आ रही है वह आदरणीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के देन है झारखंड सरकार को भी केंद्र सरकार के राह पर चल किसान भाइयों के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए लेकिन झारखंड सरकार किसान विरोधी सरकार है और इस सरकार को झारखंड के किसान भाइयों से कोई मतलब नहीं है जिसका जवाब किसान भाई आने वाले समय पर जरुर देंगे