सरायकेला- खरसावां -: जिला के चौका थाना पुलिस ने बीते 17 जनवरी की रात्रि बड़ामटांड स्थित किशन मोबाइल स्टोर में हुए चोरी मामले का खुलासा करते हुए 19 वर्षीय दीपक कालिंदी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से पांच महंगे
स्क्रीन टच मोबाइल, 12 कीपैड मोबाइल और 8 चार्जर बरामद किए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने सफलतापूर्वक अनुसंधान करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बताया कि टुसू मेला में काफी पैसा खर्च हो गया था, इसलिए किशन मोबाइल स्टोर का ताला
तोड़कर 5 कीमती स्क्रीन टच मोबाइल, 12 कीपैड मोबाइल, 8 चार्जर 2000 कैश की चोरी की थी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.