जामताड़ा जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज जामताड़ा प्रखंड के मनरेगा कर्मी की एक बैठक गाँधी मैदान में आयोजित की गई ।बैठक में मुख्य रूप से जिला संघ के संरक्षक तरूण कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष नीति सरिता मिज, जिला कोषाध्यक्ष अमरेनदर कुमार सहायक, कोषाध्यक्ष रिषीराज कुमार,मोमिता गोराय, नन्द किशोर, उमेश हेम्ब्रम, मामोनी हेम्ब्रम, रंजू कुमारी, नन्ही कुमारी, नगमा बानू, दुलाल मंडल सहित अन्य मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।संघ ने कहा बैठक में विभागीय मंत्री के दोमुही नीति के कारण बिफल हुई वार्ता की घोर निन्दा की गई ।बैठक में कहा गया कि विभागीय भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट विभागीय सचिव के कारण ही मनरेगा व मनरेगा कर्मी का कल्याण नहीं हो रहा है ।वार्ता विफल का एक मात्र कारण मनरेगा आयुक्त है ।बैठक में हड़ताली कर्मी आन्दोलन को तेज करने की रणनीति बनाते हुए कहा कि हमें बैठने से काम नहीं चलेगा ।बैठक में उपस्थित सभी मनरेगा कर्मी जिला मनरेगा संघ से अपील किया है कि प्रदेश कमिटि की ओर से निर्देश मिलते ही क्षेत्रीय विधायक के यहाँ डेरा डालो घेरा डालो, विधायक आवास का घेराव और भ्रष्ट अधिकारी मनरेगा आयुक्त का पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा ।बैठक में कहा गया कि जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक संघ आन्दोलनरत रहेगा ।संघ के निर्णयानुसार मनरेगा कर्मी अपनी जायज माँगो की पूर्ति के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक आन्दोलन करेगी ।जिला संघ के संरक्षक तरूण कुमार मंडल ने कहा हड़ताली कर्मी से वार्ता विफल होने के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संज्ञान में दी गई है ।यदि शीघ्र पहल नहीं होती है तो प्रदेश कमिटि की ओर से आन्दोलन की नई रणनीति बनाई जायेगी ।