नव भारत पब्लिक स्कूल के बच्चों को विधायक सुखराम उरांव ने किया सम्मानित
माता पूजा के दौरान लगातार
पांच दिनों तक श्रद्धालुओं को पिलाया पानी
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
रेल नगरी चक्रधरपुर में आयोजित पांच दिवसीय माता पूजा के दौरान नवभारत पब्लिक स्कूल की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गई थी स्कूल के बच्चों ने लगातार 5 दिनों तक श्रद्धालुओं को पानी पिलाया ।
भीषण गर्मी में इस नेक कार्य को देखते हुए माता पूजा समिति लोको चक्रधरपुर के संरक्षक विधायक सुखराम उरांव ने समिति की ओर से मोमेंटो देकर बच्चों को सम्मानित किए।
साथ ही उन्होंने कहा की नव भारत पब्लिक स्कूल के बच्चे हमेशा ही समाजिक कार्य में बढ़चढकर कार्य करते है इसके लिए पूरी टीम को वे बधाई देते है साथ स्कूल प्रबंधन टीम को भी उन्होंने धन्यवाद दिया