विधायक सरयू राय जी अखबार की सुर्खियों में रहने के लिए बराबर कोई ना कोई विवाद खड़ा करते रहते हैं:रियाजुद्दीन खान
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के कोऑर्डिनेटर रियाजुद्दीन खान ने विधायक सरयू राय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाए गए आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा विधायक सरयू राय जी अखबार की सुर्खियों में रहने के लिए बराबर कोई ना कोई विवाद खड़ा करते रहते हैं। अनावश्यक विवाद खड़ा करके काम करने वाले को भी हतोत्शाहित करते रहते हैं।यही इनकी दिनचर्या है। महगाई,बेरोजगारी चरम सीमा पर है इस पर कभी कोई बयान सरयू राय जी का नहीं आया।रसोई गैस,डीजल,पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं,इस पर विधायक सरयू राय जी कभी कोई धरना प्रदर्शन करते नहीं देखे गए,इसके विपरित जो मंत्री बन्ना गुप्ता रात दिन जनता के समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है,उसे हतोत्शहित करके काम करने से रोका जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना काल में युद्ध स्तर पर बन्ना गुप्ता ने अपने स्वास्थ मंत्रालय के माध्यम से श्रेष्ठ प्रदर्शन करके पूरे भारत में झारखंड का नाम रोशन किया। कोरोणा काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर काम करने वालों को कुछ प्रोत्शाहन राशि आवंटित करके उनको सम्मान दिया तो विधायक सरयू राय जी के पेट में दर्द होने लगा। सरयू राय जी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक हैं यहां लगातार गरीबों के घर अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए, सरयू राय जी ने कभी मजबूती से इसपर आवाज नहीं उठाया। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है,इस पर सरयू राय जी कभी कोई आंदोलन नहीं किए।जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, पेय जल,वृद्धावस्था पेंशन,राशनकार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के क्षेत्र में बहुत सारी अनियमितताएं हैं इस पर सरयू राय जी कभी मुखर नहीं हुए जब कि वर्षों ये झारखंड सरकार में मंत्री रहे ये समस्याएं जहां की तहां आज भी हैं। सरयू राय जी को यहां अपने विधानसभा क्षेत्र में इन मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए,लेकिन इसके बजाए ये पश्चिमी विधानसभा में बन्ना गुप्ता जी को काम करने में रुकावट पैदा कर रहे है और लोगों का ध्यान अनावश्यक चीजों में भटका कर समय बर्बाद कर रहें हैं।आज जरूरत है सब लोगों को संगठित करके सरयू राय जी केबल कंपनी खुलवाए।लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिलवाएं। जिन बच्चों का स्कूलों में एडमिशन नहीं हो पाया है उनका एडमिशन करवाने में मदद करें।पूरे जिले में शांति और सद्भावना के लिए काम करें।
ऐसा लगता है कि गोपाल मैदान में बन्ना गुप्ता के समर्थन में उमड़े जन सैलाब से सरयू राय जी घबरा गए हैं और इसी की प्रतिक्रिया में अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगा कर बन्ना गुप्ता जी को बदनाम करने की सोची समझी रणनीति के तहत काम कर रहे हैं जो की न्याय संगत नहीं