विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम जिले में जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 16 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर सरकार को अवगत कराने का काम करेंगे। गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी दी। विधायक सरयू राय ने बताया टाटा स्टील ने तमाम नागरिक सुविधा नगरपालिका के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के तौर पर उपलब्ध कराने के लिए समझौते में हस्ताक्षर किया था। 1985 में पहली बार सरकार के साथ समझौता हुआ था। रिनुअल करने के बाद भी 17 वर्ष बीत गए लेकिन मूलभूत सुविधा क्षेत्र की जनता को अभी तक नहीं मिला। उन्होंने कहा बीते दिन जुस्को के द्वारा 5000 घरों में पानी कनेक्शन देने की बात कही गई। लेकिन बीते 37 वर्ष में टाटा स्टील ने सीएसआर के तहत जनता के लिए क्या किया इसकी जानकारी लेने की जरूरत है। विधायक सरयू राय ने कहा गैर टिस्को क्षेत्र में 2025 तक पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की बात जुस्को प्रबंधन कर रहे हैं। जबकि 2024 में विधानसभा चुनाव है। उन्होंने कहा टाटा स्टील सीएसआर के तहत जनता से काफी दूर है। जनता को अब तक बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हुआ।टाटा स्टील के इस रवैये से वे काफी आहत और अपने अपमानित महसूस कर रहे है इसलिए समय को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपायुक्त होने के नाते उपायुक्त कार्यालय के समक्ष वे अकेले ही धरना पर बैठेंगे और सरकार के माध्यम से नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे