विधायक संजीव सरदार से अफसर के साथ साथ ठेकेदार भी परेशान
विधायक संजीव सरदार के व्यवहार के कारण क्षेत्र के अवसर पदाधिकारी तो परेशान को ही रहे थे आखिरकार संवेदको ने भी मोर्चा खोला है विधायक के इस रवैया के कारण क्षेत्र की कई योजनाएं अधर में लटकने की संभावना है इससे सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है संवेदकों विकास के कार्यों को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है संवेदकों मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलकर विधायक संजीव सरदार की शिकायत करने की बात कही है
दूसरी तरफ विधायक ने कहा है कि बदनाम करने के लिए भाजपा ने रची है साजिश