झारखंड में सरकारी महाविद्यालय में बंद डीएलएड के मुद्दे उठाने वाले विधायक समीर मोहंती ने साहसिक कार्य किया : डॉ. विशेश्वर यादव
झारखंड में सरकारी महाविद्यालय में बंद पड़े डीएलएड के मुद्दे उठाकर लोकप्रिय विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने साहसिक कार्य किया है यह मुद्दा पूरे झारखंड का है और इसमें सभी युवाओं को फायदा होगा. लोकप्रिय विधायक ने अपने सरकार के खिलाफ यह मुद्दा उठाकर अपनी लोकप्रियता का परिचय दिया है. सरकार ने वर्ष 2023 में सभी सरकारी महाविद्यालय में डीएलएड का कोर्स बंद कर दिया था.
जिससे यहां के जनता परेशान थे और उन्हें मजबूरी में निजी महाविद्यालय से करना पड़ता था. जिससे वह कर्ज से दबते चले जा रहे थे. सरकारी जवाब में उन्हें कहा गया कि 2030 में नई शिक्षा नीति के तहत डीएलएड बंद कर दिया जाएगा. लेकिन झारखंड सरकार द्वारा 7 साल पहले ही डीएलएड बंद कर देना क्या सही है.?
7 साल तक क्या निजी महाविद्यालय और अन्य राज्यों से से झारखंड के छात्र डीएलएड करेंगे. जिन छात्रों के पास पैसे नहीं है. वह क्या शिक्षक नहीं बन पाएंगे. सारी सवालों का जवाब सरकार को देना होगा. झारखंड की जनता श्री समीर मोहंती को हमेशा याद रखेगी.
अगर अगले वर्ष 2025 डीएलएड की नामांकन पूरे झारखंड में हो जाती है तो इसका श्री श्री समीर कुमार मेहनती को जाएगा. जबकि झारखंड में डीएलएड महाविद्यालय का अपना भवन और शिक्षक भी उपलब्ध हैं और एनसीटीई नई दिल्ली से मान्यता भी मिला हुआ है ऐसे में सरकार को डीएलएड बंद नहीं करनी चाहिए थी. इस पर मैं डॉक्टर विशेश्वर यादव ने समीर कुमार मोहंती को साहसिक कार्य के लिए बधाई देता हूं और कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में चल रहे बीएड विभाग के समस्याओं से दूरभाष पर अवगत कराया और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बीएड विभाग के समस्या को विधानसभा में रखेंगे