विधायक रामदास सोरेन ने किया हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला :समृद्धि महिला संगठन की ओर से घाटशिला कॉलेज रोड स्थित विभूति मंच पर हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी शुक्रवार से लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक रामदास सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की लगाई गई
प्रदर्शनी में महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे सारी सामग्री की व्यवस्था की गई है. संस्था की सर्मिस्ठा नाग ने बताया की कोविद-19 के समय जरूरमंद महिलाओं ने थोड़ी-थोड़ी पूंजी से अपना व्यवसाय शुरू किया तीन से चार वर्षो में महिलाओं ने साल में सात आठ प्रदर्शनी विभिन्न शहरों में लगाकर अच्छी आमदनी कर रही है. आमदनी का एक हिस्सा महिलाओं द्वारा गरीब बच्चों के बीच वितरण किया जाता है. यह प्रदर्शनी 11 अगस्त तक विभूति मंच पर रहेगा.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, काजल डॉन, काली पदो गोराई, अमित राय,
रत्ना पात्र, अर्पिता सरकार, संदिपा दत्ता, अनिंदिता सूर, मोनोबिना, कृष्णा दत्ता सहित अन्य महिलाएं शामिल थी.