बिहार बाढ़ पीड़ितों के लिये कुणाल ने एक माह का वेतन दिया
राँची। _आज गाँधी जयंती के दिन बहरागोड़ा विधायक कुणाल षड़ंगी ने राँची में, झारखंड विधानसभा के स्पीकर को एक अनुरोध पत्र सौंपा, जिसमें उनके एक महीने के वेतन को, बिहार बाढ़ पीड़ितों हेतु, बिहार के “मुख्यमंत्री राहत कोष” में भेजने का आग्रह किया गया_।
इस अवसर पर कुणाल ने कहा – “इस बाढ़ की वजह से, बिहार में हमारे भाई बहन, बहुत मुसीबत में हैं, और यह हम सबका फर्ज बनता है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आयें_
_यह मेरी ओर से एक छोटा सा योगदान है,और बहरागोड़ा की जनता की ओर से, हमारी टीम, बिहार के बाढ़-पीड़ितों हेतु कपड़े, अनाज व अन्य सामान एकत्रित कर के, उन्हें बिहार भेजने का इंतजाम करेगी_।”
_गांधी जयंती के माैके पर, मानवता की सेवा के उद्देश्य से किए गए, उनके इस कार्य के लिए, कुणाल षडंगी को खूब सराहना मिल रही है_.