*विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का धुआंधार जनसंपर्क अभियान… हाफिज उल हसन के लिए मांगा वोट*
*भाजपा के बहकावे में आकर गलत निर्णय नहीं लेना है*
*विधायक जी की झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब*
*भाजपा के बाहर से आने वाले नेताओं से मधुपुर की जनता को रहना है सावधान*
*18 साल तक भाजपा ने झारखंड को बेरहमी से लूटने का काम किया*
*झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने आज मारगोमुंडा प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र पहरडीह बोरडीया डूंगरीडीह सहित कई गांव का युद्ध स्तर पर प्रचार किया और जनसंपर्क अभियान किया। मौके पर आदिवासियों के बीच विधायक जी के लोकप्रियता का यह आलम था की लोगों का हुजूम उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़ा। मौके पर विधायक जी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने झारखंड को लूट कर खोखला कर दिया।18 साल तक झारखंड को बेरहमी से बाहर से आकर भाजपा के नेताओं ने लूटने का काम किया। झारखंड के लोगों को ठग कर बाहर से आकर नेता विधायक सांसद और मुख्यमंत्री तक बन जाते हैं लेकिन हमारे स्थानीय लोग कभी आगे नहीं आ पाते जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ता। चुनाव के समय हम सब को धर्म के नाम पर बांट दिया जाता है जिसका लाभ भाजपा के लोग उठा लेते हैं और मालामाल हो जाते हैं।*
*आगे विधायक जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी लोग सही निर्णय लें और यहां के स्थानीय प्रत्याशी को जीत दिलाएं ताकि हमारा विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। हमें बाहर से आने वाले नेताओं से सावधान रहना होगा और मिलजुल कर इन्हें खदेड़ना है।*
*मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने कहा जिस प्रकार आप जामताड़ा में काम करते हैं और आदिवासियों को मान सम्मान दिलाने का काम किया है ठीक उसी प्रकार हमें भी हमारा सम्मान के साथ-साथ विकास करें। मौके पर विधायक जी ने आश्वस्त किया मैं लगातार आपके बीच आऊंगा और आप लोगों के हर सुख दुख में खड़ा रहूंगा और आपके विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।*