झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बृहस्पितवार की संध्या 6 बजे ‘सोशल मीडिया मेटर्स एण्ड योलो टाॅल्क्स’ के कार्यक्रम में फेसबुक के माध्यम से लाइव जुड़कर युवाओं से संवाद किया। इस दरम्यान उन्होंने युवाओं की ओर से सवाल कर रहे योलो टाॅल्क्स के प्रतिनिधि श्री प्रेम प्रकाश के विभिन्न सवालों का जवाब दिया। इसमें विशेषकर युवा वर्गों का राजनीति में आने सहित एक राजनीतिक जीवन में एक जनप्रतिनिधि की दिनचर्या, वर्तमान परिस्थिति में राजनीति में आ रही कठिनाइयाँ, एक जनप्रतिनिधि की जनता के प्रति वास्तविक कर्तव्य सहित विभिन्न सवालों का जवाब उन्होंने युवाओं को दिया। उन्होंने युवाओं के सभी सवालों का जवाब के साथ ही आधुनिक राजनीति में महिला सशक्तिकरण की भूमिका एवं आवश्यकता पर भी श्री राय ने बड़ी शालिनता से तर्कपूर्ण तरीके से अपना प्रकाश डाला। फेसबुक लाइव कार्यक्रम के समापन पर योलो टाॅल्क्स के प्रतिनिधि ने श्री राय से उनके द्वारा दिये गये संतोषजनक जवाबों के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा उन्होंने कहा कि श्री राय के बारे में जैसा उन्होंने सुना था इसपर वे खरा उतरे। आपको बता दें कि सोशल मीडिया मैटर्स एण्ड योलो टाॅल्क्स एक राष्ट्रीय स्तर की एक एनजीओ है जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। यह संस्था देश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करने के साथ ही उन्हें प्रेरित करने का कार्य भी करती है।