अपहरण हुई युवती के घर पहुंचे विधायक इरफान, कहा अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
संवाददाता
जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी रविवार को सुबदीडीह पंचायत के पारटोल पहुंचे ,जहां काफी संख्या में समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। मालूम हो कि लगभग 20 दिन पहले शक्ति मंडल नामक एक युवक ने गांव की ही एक आदिवासी परिवार मतला सोरेन की बेटी सरिता सोरेन को बंदूक की नोक पर उठाकर ले गया है जिससे पूरे गांव में मातम सा है और आदिवासी समाज काफी उग्र होते नजर आ रहे हैं। काफी दिन बीत जाने के बाद भी लड़की का अब तक पता नहीं चल पाया जिस कारण ग्रामीणों ने विधायक को गांव में बुलाकर पूरी बात बताई।मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को पूरा मामला बताया जिसे सुनकर विधायक आश्चर्यचकित हो गए और कहा की शक्ति मंडल एक साइबर माफिया है और पैसे के बल पर यह लगातार आदिवासी युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता रहा है।इस लड़के का इतना खौफ है कि आदिवासी गांव में इसका दहशत है और इसने यह पहली बार यह कारनामा नहीं किया है।इसके पूर्व भी इसका कई लड़कियों से संबंध रहा है। यह लोग साइबर क्राइम कर अनाप-शनाप पैसा कमाते हैं और समाज की बच्चों पर गलत नजर डालते हैं। पूरे समाज में दहशत का माहौल है और परिवार वालों को भी लगातार धमकियां मिल रही है| विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव से भी बात कर मामले को संज्ञान में दिया और कहा कि दोषी हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए।आदिवासी समाज पर कोई गलत नजर डालेगा इसे मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। आगे विधायक ने एसपी और डीएसपी से भी बात कर मामले को संज्ञान में दिया और कहा कि दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। विधायक ने परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। गलत किसी भी हाल में होने नहीं दूंगा और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिला कर रहूंगा।
https://youtu.be/PacugsMW0ZY