क्षेत्र के चहुमुखी विकाश को दृढ़ संकल्पित है आजसू :–रामचन्द्र शहिस
राहरगोडा (बारेटेर)में एक शौचालय उद्धघाटन आजसू के लोकप्रिय विधायक श्री रामचन्द्र शहिस जी के द्वारा किया गया*
आज ताबड़तोड़ कार्यक्रम में कई जगहों पर विधायक ने शिरकत किये ,
उद्घघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री रामचन्द्र शहिस जी ने कहा कि स्वच्छता की असली जरूरतो को पूरा करना और उसे उचित स्थान पर शौचालय का निर्माण करना ही मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है, अब आपकी जिम्मेवारी बनता है इस शौचालय को स्वच्छ रखे इसकी समुचित देखभाल आप सब करिये,साथ ही साथ *शौचालय निर्माण में जमीन दाता श्री गोरा हेम्ब्रम को साधुवाद देता हूँ जो इस क्षेत्र के लोगो के लिए समर्पण और निष्ठा व्यक्त करते हुए जमीन दी* ,इसके वाद गोबिंदपुर सुन्दरहातू में सभा में बस्तिबासियो को सम्बोधित करते हुए श्री शहिस ने कहा कि कॉरिडोर बने लेकिन एक भी गरीब का घर ना टूटे विकाश के विरोधी बस्तिबासी नही परन्तु घर उजड़ने से भयभीत जरूर है ,विनाश करके विकाश करना उचित नही इसके लिए उपायुक्त महोदय और पथ निर्माण बिभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर समाधान करने का प्रयास करेंगे सभा मे जिला परिषद सुनीता साह,कांता देवी संजय सिंह,ललित सिंह,मंजू राय,इसके बाद राहरगोडा स्थित शिव मंदिर में अस्टजाम मे विधायक श्री शहिस जी शामिल हुए फिर मन्दिर के समीप ही आजसू पार्टी का कार्यलय का उद्धघाटन किया गया अवसर पर श्री शहिस ने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार और स्नेह से अभिभूत हूँ और ताउम्र इस क्षेत्र की सेवा के लिए दिन रात खड़ा रहूँ यही भोले बाबा से प्राथना करता हूं, उद्धघाटन समारोह में विधायक रामचन्द्र शहिस के साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,जिला उपाध्यक्ष,संजय मालाकार,जिला प्रवक्ता,संजय सिंह,अप्पु तिवारी,चन्द्रेश्वर पांडेय,ललित सिंह,सावित्री देवी,मंजू राय,सविनय सिंह,समेत तमाम बस्तीवासी मौजूद थे