*आदिवासियों द्वारा आयोजित महा चौपाल में शामिल होने विधायक डॉ इरफान अंसारी चंद्रढिपा पहुंचे*
*बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे मनमानी की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक जी के समक्ष रखी*
*पूर्व के भाजपा माइंडेड पदाधिकारी सरकार का नाम खराब कर रहे*
*विभाग की मनमानी नहीं चलेगी.. सरकार की छवि जो भी खराब करेगा वह बख्शा नहीं जाएगा*
*समस्त ग्रामीण विधायक जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी से मिलने मधुपुर जाएंगे*
*झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज चंद्रढिपा पहुंच कर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित महाचौपाल में भाग लिया। मौके पर पंचायत एवं आसपास के सभी ग्रामीण उपस्थित थे। विधायक जी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।।*
*मौके पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे मनमानी एवं दबंगई की शिकायत विधायक जी के समक्ष रखा और बताया कि आए दिन बिजली विभाग द्वारा हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। जानबूझकर एक साजिश के तहत हमारे आदिवासी बाहुल्य गांव को निशाना बनाया जा रहा है। हम लोगों को फर्जी बिल देकर झूठे केस मुकदमे में फंसाया जा रहा है। एक तो विभाग द्वारा महीने महीने बिल नहीं दिया जाता है और जब कई महीनों तक बिल बकाया होता है तो यह लोग जोर जबस्ती कर वसूलने का प्रयास करते हैं और केस करने की धमकी देते हैं।हम सभी लोग बिजली विभाग के क्रियाकलाप से त्रस्त है और आपसे आग्रह करते हैं कि हमारे समस्या का निदान करें। हम लोग बहुत जल्द विधायक जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिलने मधुपुर जाएंगे और अपनी समस्या उनके समक्ष रखेंगे*
*मौके पर विधायक जी ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद बिजली विभाग पर जमकर बरसे और कहां की पूर्व के कई भाजपा माइंडेड पदाधिकारी जानबूझकर हेमंत सोरेन सरकार का नाम खराब करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं जिसे मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। यहां की जीएम एवं एसी के निर्देश पर ऐसा कार्य हो रहा है जिससे आम जनता परेशान हैं। विभाग समय समय पर बिजली बिल ना देकर एकमुश्त बिल वसूलने का काम करती है जिसे गरीब जनता दे पाने में असमर्थ रहती है। बिल नहीं देने की स्थिति में ही उन पर मुकदमा किया जाता है।विभाग द्वारा उनसे बिल के साथ-साथ सूद भी वसूला जाता है। मैं पूछना चाहता हूं कि जब उपभोक्ता बिल के साथ सूद और जुर्माना भी देते हैं तो फिर केस मुकदमा क्यों? या तो जुर्माना ही वसूल लिया जाए या फिर केस ही कर दिया जाए। विभाग की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। इस विषय पर समस्त ग्रामीण मुख्यमंत्री जी से मिलना मधुपुर जाएंगे और अपनी बात रखेंगे*
मौके पर मुखिया डेविसन हांसदा, बलदेव मुर्मू परिमल मरांडी रंजित दास जियाराम हांसदा प्रदीप मंडल बबलू सोरेन जय सिंह हेम्ब्रम बाबूजन मरांडी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।