मिशन 2024:विजय संकल्प रैली गरजे गृह मंत्री अमित शाह हेमंत सरकार को बताया भ्रष्टाचारी

पश्चिम सिंहभूम के बाद बाबा नगरी देवघर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूजा अर्चना कर जनता से सहयोग मांगा मिशन 2024 के तहत भाजपा की ओर से झारखंड के देवघर में विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर में विजय संकल्प रैली कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया. हमारी सरकार जब से बनी है देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, बाहरी घुसपैठिए के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार हेमंत सोरेन की सरकार है. यहां की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को घुसाने का काम कर रही है. साथ ही यहां की आदिवासी बहन-बेटियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यह सरकार बहन-बेटियों की मदद नहीं कर रही हैं. अभी तक कुछ भी काम नहीं किया

अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटें जीता कर भेजिए और प्रचंड बहुमत की सरकार बनाइए. साथ ही बजट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को टैक्स में छूट देने का काम किया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया वे 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं.
