मुकेश मित्तल जिला प्रशासन को दी शुभकामनाएं
मुकेश मित्तल, उपाध्यक्ष (PRW) सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशाशन एवं जिला पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा एवं दशेरा पर्व के दौरान किये सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई संदेश जारी करते हुए
आगे भी जिला प्रशाशन ऐसे ही कार्य करते रहे ऐसी कामना की है। उन्होंने आगे लिखा कि जिस प्रकार उपायुक्त महोदया, जिला पुलिस के एसएसपी एवं उनकी पूरी टीम लगी रही और पूजा के दौरान उन्नत ढंग से ट्रैफिक व्यवस्था का रोड मैप तैयार किया, वो काबिले तारीफ है। एक -आध जगह को छोड़ दिया जाए,
पूरी पूजा के दौरान बेहतरीन पुलिस बल का मैनेजमेंट किया गया। जिला पुलिस के सिपाही, सारे अधिकारीगण एवं शहरवासियों को शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा बीतने पर बधाई देता हूँ और आने वाले दीपावली एवं छट पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं पेश करता हूँ।