मंत्री रामदास सोरेन बने झामुमो उपाध्यक्ष, समीर सचिव एवं कुणाल प्रवक्ता
* घाटशिला एवं बहरागोड़ा विस क्षेत्र में मना जश्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला l झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय समिति का विस्तार करते हुए घाटशिला के विधायक सह राज्य के स्कूली शिक्षा, साक्षरता तथा निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन को केंद्रीय उपाध्यक्ष पद के जिम्मेदारी दी गई l इस खुशी में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के नेता – कार्यकर्ताओ ने गालूडीह स्थित फ्रेंड्स गार्डन होटल पर बुके देकर ने श्री सोरेन को सम्मानित किया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, प्रधान सोरेन, कालीपद गोराई, वकील हेंब्रम,काजल डॉन, पालु माझी, सोमाय टुडू,दुलाराम टुडू,दुर्गा मुर्मू,हूडिंग सोरेन,सुनाराम सोरेन, शेख बदरुद्दीन अली,अमन मुर्मू,राघव टुडू,गोपाल सोरेन आदि उपस्थित थे।
दूसरी और, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को झामुमो का केंद्रीय प्रवक्ता एवं विधायक समीर मोहन्ति को सचिव मनोनीत किए जाने पर पार्टी नेता जगदीश भकत, काजल डॉन, श्रवण अग्रवाल, विकास मजूमदार, सतीश सीट, विक्रम साव, मुकेश हीरा सिंह आदि ने ख़ुशी जताया और बधाई दिया l