आदित्यपुर पहुंचे मंत्री दीपक बिरुवा, कहा भाजपा के तमाम राजनीतिक कार्यक्रम को इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा कराया जा रहा है
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा चांडिल के डोबो में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचे जहां झामुमो नेता भगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री दीपक बिरुवा ईमली चौक के पास स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले गणेश पूजा समारोह में शामिल हुए। जहां पहुंचने पर मंत्री का कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया। मंच से मंत्री दीपक बिरुवा ने जन समूह को संबोधित करते हुए गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सार्थकता देखने को मिल रही है। सरकार जनता के बीच आ रही हेमंत सरकार ने लगातार चौथी बार यह कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया है। मुख्यमंत्री द्वारा डोबो कार्यक्रम में भाजपा की जनसभा में छत्तीसगढ़ एवम दूसरे राज्य से बुलाकर भीड़ इकट्ठा करने के मामले पर भी दीपक बिरुवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज कल इवेंट मैनेजमेंट काफी सक्रिय है।
संभवत भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रम को इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा कराया जा रहा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जमशेदपुर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने के मुद्दे पर दीपक बिरुवा ने कहा कि इसकी सार्थकता तभी साबित होगी जब आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा।