मंत्री दिपक बिरुवा को छात्रवृत्ति राशि नहीं मिला ,दो छात्र नेटवीट् कर लगाई गुहार
गुड़ाबांदा प्रखंड,बहरागोड़ा प्रखण्ड के के छात्र दिपांकर दलाई, सुशांत पात्र ने छात्रवृत्ति बकाया होने के कारण बुधवार को टवीट् के माध्यम
से कल्याण विभाग के मंत्री दिपक बिरुवा, आदिवासी एवं कल्याण विभाग के कॉमिसोनार अजय नाथ झा, उपायुक्त , डीडीसी, पूर्व विधायक कुणाल षांडगी को टेक करते हुए गुहार लगाया छात्र ने बताया
कि करीब दो साल से विभागों की लापरवाही छात्र सरकारी कार्यालयों में दौड़ रहें हैं राज्य सरकार के मंत्री जी आग्रह किया जल्द से जल्द छात्रवृत्ति भुगतान करने के विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाए