स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला प्रसूति वार्ड निरीक्षण किया। उन्होंने कैंटीन में बन रहे मरीजों के खाने को भी खाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों के भोजन से इसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगले 6 महीने में एमजीएम अस्पताल कर पूरी तरह से कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह से गंभीर हैं सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है। इस दौरान जच्चा-बच्चा वार्ड में जुड़वा बच्चे को जन्म देने वाली मां से भी मिले। उन्होंने बच्चों का आशीर्वाद दिया। स्वास्थ्य मंत्री के अचानक एमजीएम पहुंचने पर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण
previous post