राष्ट्र संवाद संवाददाता
पटमदा : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के ओड़िया, बनकुंचिषा, काशमार और कुमीर पंचायतों के ग्रामीणों ने राज्यपाल से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदानों और क्रशर संचालन पर रोक लगाने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अवैध संचालन से कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं,
विद्यालय और मकानों में दरारें : ओड़िया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के पास खनन कार्य के कारण विद्यालय और आसपास के मकानों में दरारें आ रही हैं।
खनन कार्य में नियमों का उल्लंघन : “Wagon drill machine” का उपयोग कर खनन कार्य किया जा रहा है, जो सरकार के मानक मापदंडों और ग्राम सभा के नियमों का उल्लंघन है। साथ ही, खदान में रासायनिक बम ब्लास्ट किए जा रहे हैं।
सड़क और यातायात समस्याएं: भारी वाहनों के आवागमन से ग्रामीण सड़कों की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। छात्रों और आम जनता को सड़कों पर यात्रा करने में कठिनाई हो रही है।
प्रदूषण और पर्यावरणीय प्रभाव : अवैध क्रशर और खदानों के संचालन से पर्यावरण में प्रदूषण फैल रहा है, जिससे क्षेत्र की कृषि भूमि बंजर हो रही है और स्थानीय पशु-पक्षियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि अवैध खदानों, क्रशर और भारी वाहनों के संचालन को तुरंत बंद किया जाए और उनके संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की जाए।