संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा द्वारा जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंच, सहारा इंडिया द्वारा देशवासियों की गाढ़ी कमाई गबन किए जाने के मामले को लेकर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया
सहारा इंडिया समूह द्वारा सहकारिता समितियों के क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने देशभर के 13 करोड़ निवेशकों के लगभग 2 लाख करोड़ रुपए
ठगी कर हड़पने का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है, पीड़ित निवेशक लगातार संबंधित समितियों के अधिकारियों से संपर्क कर उनके द्वारा किए गए निवेश के भुगतान के लिए प्रयास कर रहे हैं पर निष्कर्ष शून्य निकल रहा है, इधर पूरे देश भर में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा द्वारा निवेशकों के पैसे के भुगतान के लिए सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पीड़ित निवेशकों के पैसों का
भुगतान किया जा सके इस मामले को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के प्रतिनिधियों ने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृह मंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा है जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर निवेशकों को न्याय दिलाने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी