जमशेदपुर के जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने आरक्षी अधीक्षक नगर के नाम एक मांग पत्र सौंप कर शहर के विभिन्न क्षेत्र में चलती गाड़ी मैं हो रही चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे यह सभी गाड़ी मलिक पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान है जहा जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आरक्षी अधीक्षक नगर से चलती गाड़ी में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई है जहा जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि चोरी की घटनाएं ज्यादातर स्लैग रोड, लिट्टी चौक होते हुए भुईयाडीह बस स्टैंड के बीच घट रही है
जहा ड्राइवर द्वारा विरोध करने पर चोरों द्वारा हथियार का भाई दिखा कर डराया धमकाया जाता है ऐसे में हर गाड़ी मालिक को रोजाना 10 हजार से लेकर 35 हजार तक का नुकसान होता है जहा चलती गाड़ी में कॉपर वायर एवं अन्य सामान चोरों द्वारा काटे जाने से बड़ी घटना भी घट सकती है ऐसे में हम जिला पुलिस प्रशासन से चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं