जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर बैठक
वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य वरीय पदाधिकारी, एसडीएम घाटशिला, बीडीओ, सीओ, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी बैठक में हुए शामिल
▪️निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन कार्य संपन्न करायें… श्रीमती विजया जाधव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)
▪️तय रूट चार्ट के अतिरिक्त वैकल्पिक रूट चार्ट भी तैयार रखें… श्रीमती विजया जाधव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)
विभिन्न बार एवं रेस्टॉरेंट में माप एवं तौल विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण
*▪️निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती रहेगी, सुरक्षा व्यवस्था के सभी पहलुओं पर रखी जाएगी नजर… डॉ. एम तमिल वणन, वरीय पुलिस अधीक्षक*
*▪️आकस्मिक परिस्थियों में एयरलिफ्ट करने हेतु सभी थाना प्रभारी अपने पोषक क्षेत्र में हैलीपेड की जगह चिन्हित करेंगे… डॉ. एम तमिल वणन, वरीय पुलिस अधीक्षक*
——————————-
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक श्रीमती ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीतकांत मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकरी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को लेकर विमर्श किया गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) द्वारा कलस्टर एवं बूथों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करने का निदेश एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ तथा एसडीपीओ को दिया गया । उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें ताकि मतदान के दिन मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो। कलस्टर में पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए पंखा, बेड आदि की समुचित व्यवस्था करने के निदेश दिए । पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के साथ स्ट्रॉंग रूम का नियमित निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही एक वैकल्पिक रूट प्लान भी तैयार रखने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। भीषण गर्मी के मद्देनजर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति के साथ पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट, आवश्यक दवाईयां, ममता वाहन टैग करने का निदेश दिया गया । उन्होने कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए चुनाव कार्य से मुक्त करने हेतु जितने भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उन सभी का मेडिकल बोर्ड के जाचोंपरांत ही उपयुक्त निर्णय लेने का निदेश दिए ।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सक्रिय रहते हुए अपने दायित्यों का निर्वह्न करेंगे। उन्होने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की अगर रिलोकशन की आवश्यकता है तो स्पष्ट कारण बताते हुए जिला मुख्यालय में प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। धारा 107 पर कार्रवाई सुनिश्चित करें, समय पर सभी को नोटिस तामिला करायें। किसी उम्मीदवार के विरूद्ध वारंट लंबित है तो कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि निर्वाचन कार्य के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर 11 अंतरराज्यीय एवं 02 अंतरजिला चेक नाका बनाये जा रहे हैं। इन चेकनाकाओं पर अवैध आर्म्स, शराब, ड्रग्स, नगदी की जांच की जाएगी । वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान के दिन बॉर्डर एरिया को सील किया जाएगा। उन्होने गहन पेट्रोलिंग एवं वाहनों का जांच प्रारंभ करने के निर्देश दिए । स्ट्रॉंग रूप में पुलिस बल के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । चारों चरण के चुनाव के लिए कॉपरेटिव कॉलेज से पोलिंग पार्टी का डिस्पैच किया जाना है, डिस्पैच ससमय करने के निदेश दिए । शैडो एरिया को ध्यान में रखते हुए दूरसंचार माध्यमों की उचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। थानावार आर्म्स का सत्यापन एवं जमा कराने को लेकर भी उन्होने संबंधित दण्डाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए।
विभिन्न बार एवं रेस्टॉरेंट में माप एवं तौल विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न बार एवं रेस्टॉरेंट में माप एवं तौल विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण सह छापामार कार्रवाई की गई। इस छापामारी में श्रीमती शशी संगीता बाड़ा, निरीक्षक माप एवं तौल बिस्टुपुर, श्री मथाई मुर्मू, सहायक माप एवं तौल बिष्टुपुर, के.वी. सिंह, सर्विस इंजिनीयर सह रिपेयर माप एवं तौल जमशेदपुर शामिल थे । साकची एवं बिष्टुपुर में कुल 6 प्रतिष्ठानों में छापामारी एवं औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 3 बार एवं रेस्टोरेंट डबल डाउन बिस्टुपुर, क्वालिटी रेस्टोरेंट एवं बार बिस्टुपुर, एमएस बारीडी पर लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 की धारा 24 के तहत कार्रवाई की गई । निरीक्षक माप एवं तौल ने बताया कि यह छापामारी आगे भी जारी रहेगी