हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग के द्वारा सावन महोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक
हिंदुस्तान मित्र मंडल क्लब के सभागार में हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग के द्वारा सावन महोत्सव के आयोजन की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक बुलाई गई ,बैठक में सर्व सम्मति से आगामी 10 अगस्त शनिवार को सावन महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया । विगत 3 वर्षों से सावन महोत्सव का आयोजन हिंदुस्तान मित्र मण्डल युवा विंग के द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है । इस वर्ष चतुर्थ सावन महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किए जाने का निर्णय लिया गया । सावन महोत्सव को सफल बनाने के लिए सबों ने दिल से समर्थन दिया और हर संभव आर्थिक मदद देने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में पिछले वर्ष के आयोजन का आय व्यय का ब्यौरा हिंदुस्तान मित्र मण्डल युवा विंग
के कोषाध्यक्ष श्री रिंकू कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात पुरानी कमेटी को सर्व सम्मति से भंग कर नई कमेटी के चयन पर सबकी सहमति बनी। चतुर्थ सावन महोत्सव का आयोजन के लिए आयोजन समिति का चयन किया गया। आज की बैठक में मंच की अध्यक्षता आदरणीय श्री अवध किशोर चौधरी जी ने की ,पप्पू सिंह अखिलेश चौधरी नंद जी सिंह सुदामा तिवारी एवं अन्य गणमान्य अभिभावक मंच पर उपस्थित थे और उन सभी ने बैठक को संबोधित किया और चतुर्थ सावन महोत्सव का आयोजन हेतु मार्गदर्शन दिया ।
बैठक में महासचिव मनीष कुमार के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।
कुमार संदेश छक्कन भाई के द्वारा नई कमेटी के गठन का प्रस्ताव दिया गया । सभा का संचालन श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार के द्वारा किया गया।
*हिंदुस्तान मित्र मंडल युवा विंग* के तत्वावधान में आयोजित होने वाले *सावन महोत्सव 2024* के *कमिटि का पुनर्गठन* किया गया ।
नई कमिटी
*चेयरमैन- धनंजय कुमार ( सोनू)*
*अध्यक्ष- सुजीत शर्मा*
*कार्यकारी अध्यक्ष- बलबीर सिंह(बिट्टू), सोनू चौधरी, दीपक झा,सत्यप्रकाश जी,सोनू पांडे,पुष्पेंद्र जी, कुणाल भारद्वाज, रोहित आनंद,उपेंद्र प्रशाद, दशरथ शुक्ला जी*
*वरीय उपाध्यक्ष- सुबोध कुमार(अमित)*
*उपाध्यक्ष- जनमंजय सिंह( बब्लू), मनिंद्र शर्मा, संतोष कु0 वर्मा, अमरेंद्र जी*
*प्रधान महासचिव- मनीष कुमार*
*महासचिव- कुणाल गौतम*
*कोषाध्यक्ष- अमित कुमार( बिट्टू) व अमन कुमार शर्मा*
संदेश चौधरी ने नय सदस्यों को भी कमिटि में शामिल किया गया। उन सभी को भी बहुत बहुत बधाई ।।