विगत 1 जनवरी 2024 से फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखण्ड के आवाहन पर तमाम पीडीएस दुकानदार हड़ताल पर है, इसको लेकर जमशेदपुर मे मंगलवार कों एसोसिएशन की ओर से एक बैठक की गई जिसमे आगे की रणनीति तय की गई.
बता दें की कमिसन की राशि को एक रूपए से तीन रूपए किये जाने, अथवा तीस हजार मासिक भत्ता दिये जाने, अनुकम्पा बहाली कों पुनः लागु किये जाने समेत कई लंबित मांगो कों लेकर इनके द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है और अब ये सभी हड़ताल पर चले गए हैं, बैठक मे तमाम डिलरों के समक्ष उत्पन्न हो रहे समस्या को लेकर चर्चा की गई,
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा की सरकार के साथ वार्ता चल रहीं है और ज़ब तक इनकी मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक इनका आंदोलन राज्य भर मे जारी रहेगा.