भागीरथवंशी आत्मशांति यज्ञ समिति की बैठक आयोजित
हिन्दुत्व के सशक्त हस्ताक्षर वीर सावरकर याद किए गए
जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिंहा संस्थान में भागीरथवंशी महाशहीद आत्मशांति यज्ञ समिति की एक बैठक यज्ञ समिति के संरक्षक हरिबल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुयें। बैठक में यज्ञ के सफल संचालन के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई । आज के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 31 मई को प्रातः 9:30 बजे आदित्यपुर जय प्रकाश उद्यान स्थित यज्ञ स्थल पर महावीर जी का ध्वज लगाया जाएगा। बैठक के शुभारंभ में हिन्दुत्व के सशक्त हस्ताक्षर वीर सावरकर का जन्म दिन उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया।
गौरतलब हो कि आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में आगामी 14 , 15 एवं 16 जून को भागीरथवंशी आत्मशांति यज्ञ का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसका प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है। आज के बैठक में उपस्थित सदस्यों ने यज्ञ की सफलता के लिए अपने – अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में अध्यक्ष – रमेश कुमार , संरक्षक – हरिबल्लभ सिंह आरसी , मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव , शिव पूजन सिंह , दिनेश कुमार सिंह , एच एन राय , अरूण कुमार पांडेय , राजगीर कुमार, ब्रजेश राय , अवधेश कुमार , रघुनाथ सिंह , मनोज कुमार मुन्ना , प्रवक्ता – यमुना तिवारी व्यथित , अनिता सिंह , , कृष्णकांत मिश्र , राजेश कुमार राय , शिवजी पांडेय , केके मिश्रा, अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह , चंद्रदेव मिश्रा आदि उपस्थित थे।
श्री कुमार ने बताया कि लाखों हिंदुओं के अकाल मृत्यु के फलस्वरूप उनकी मोक्ष प्राप्ति के लिए देश में पहली बार जमशेदपुर में आत्मशांति यज्ञ होने जा रहा है । उन्होंने राज्यभर के वैसे लोगों से यज्ञ में विशेष रूप से भाग लेने की अपील की है जिनके अपने किसी कारणवश उनसे बिछुड़ गये हैं वैसे लोग यज्ञ में अवश्य भाग लें।