शनिवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में चयनित कुंडहित पंचायत के मुखिया एवं पंचायत के आठ ग्रामों के सभी जल सहिया के साथ प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन के द्वारा बैठक कर ओडीऍफ़ प्लस के तहत ग्राम स्तर पर ठोस , तरल अपशिष्ट का निपटान हेतु सर्वे प्रपत्र में वर्णित विवरणी की विस्तृत जानकारी देते हुए दो दिनों में सर्वे कर सर्वे प्रपत्र के साथ सुची जमा करने का निर्देश दिया गया। ताकि सर्वे का रिपोर्ट सोमवार को जिला में जमा किया जा सके। जिसे 8 जुलाई तक राँची भेजा जाना है।