कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
कटिहार ,बिहार :बेलौन पंचायत के सिंहपुर गांव में ..अज्ञात हत्यारे ने घर मे घुसकर..प्रवासी बिल्डिंग ठेकेदार की पत्नी सफद खातून सहित उसके दो मासूम बच्चे पुत्र और पुत्री की निर्मम हत्या गला काटकर कर डाली है ..बंद घर मे हुई हत्या की सूचना पर ..अहले सुबह इलाके में खलबली मचने से मौके पर बलिया बेलौन थाना पुलिस ..तीनो शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ..स्थानीय और परिवार के अन्य लोगो से हत्याकांड की सुराग को तलाश रही है ..मौके से पुलिस ने खून से सनी तो चार्जेबल छोटी टॉर्च और एक रुमाल भी बरामद किया है ..एसपी कटिहार जितेंद्र कुमार ने बताया है कि घटना स्थल पर खोजी कुत्ता और फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है ताकि.. हत्यारे की सुराग जल्द मिल सके..मौके पर पहुंचे SDPO बारसोई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम नाथ राम ने कहा कि महिला के शव पर ज्वलनशील पदार्थ का दुर्गंध था..माचिस और धारदार हथियार के साथ साथ हत्यारे ने बहुत सारे साक्ष्य को घटनास्थल पर छोड़ गया है ..प्रारंभिक जांच जारी है कि हत्यारा कौन और किस वजह से की है ..मृतिका सफद जोरेन.. फिरोज की पत्नी है ..जिसके दो बच्चे के साथ साथ उसकी गला रेतकर हत्या हुई हैस्थानीय प्रतिनिधि ने कहा कि इसकी जांच कर जल्द से जल्द ट्रिपल हत्या के हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर सके ।