मंसूरचक ,बेगूसराय :प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख जलस देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में पंचायत समिति सदस्य सह लोक स्वच्छता समिति अध्यक्ष चंद्रहास सिंह की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रचना से तीखी बहस हो गई और पंचायत समिति सदस्य ने नाराज होकर इस्तीफा देने की बात कही।उनका कहना था कि अस्पताल की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और चिकित्सा पदाधिकारी मनमानी करती हैं।कहा कि उप समिति की बैठक आज तक नहीं हुई है।समसा एक पंचायत के मुखिया डा दिनेश कुमार राय ने वार्ड नंबर एक,नौ और चौदह में आंगनबाड़ी सेविका अपने दरवाजे पर ही केंद्र का मनमानी पूर्ण संचालन करने और वार्ड नंबर तीन करीब डेढ सौ परिवार के नल जल योजना से वंचित रहने की शिकायत की।समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी ने वार्ड 13 में नल जल आपरेटर को मानदेय नहीं मिलने और वार्ड 8 में सिर्फ सुबह में पानी चलाने की बात कही।बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन ने कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि पंचायत के कुछ चुनिंदा लोगों को ही बार बार सभी लाभ दिया जाता है जबकि अन्य किसान लाभ से वंचित रहते हैं।सभी सदस्यों ने प्रखंड में पदाधिकारियों के स्थाई पदस्थापन की मांग की।बैठक में अन्य विभागों के काम काथ की समीक्षा की गई।बैठक में बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी जयंत आनंद,बीडीओ सुभाष कुमार,सीओ ममता, जेएसएस सतीश कुमार,बिजली जेई मुरारी कुमार, उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव पासवान,गणपतौल मुखिया हीरा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे