मानकी मुंडा केंद्रीय कमिटी ने सांसद जोबा का किया स्वागत
विधायक सुखराम उरांव का भी कमिटी की ओर से किया गया स्वागत।।
रामगोपाल जेना
चाईबासा
चाईबासा मंगला बाजार स्थित मानकी मुंडा सभागार मे नव निर्वाचित सांसद श्रीमती जोबा माझी का कोल्हान मानकी मुंडा केंद्रीय कमिटी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
मौके पर सांसद श्रीमती जोबा माझी ने मानकी मुंडाओं को सम्बोधित करते हुये सबका धन्यवाद करते हुये आभार ब्यक्त किये। मौके पर केंद्रीय कमिटी के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा समेत पूरी टीम थी मौजूद।।