जमशेदपुर मानगो छात्र शुभम कुमार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारी गोली
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत पारस नगर निवासी बाला प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने शुभम को निशाना बनाकर दो गोलियां चलाई. एक गोली मिस फायर हो गई जबकि एक गोली शुभम के पैर में जा लगी.
गोली चालन की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गोली चालन की घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल शुभम को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि एक बाइक पर सवार तीन युवक आए घर का दरवाजा खटखटाया जैसे ही शुभम बाहर निकला की अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.
गनीमत रही कि गोली शुभम के पैर में लगी फिलहाल शुभम का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. उधर मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है बताया जा रहा है कि शुभम रांची में रहकर पढ़ाई करता है.