जमशेदपुर, आज दिनांक 29.07.2023 को मानगो नोटिफाई एरिया कमिटी ने डिमना अंतर्गत जयपाल कॉलोनी में निर्मला देवी और मनोज सिंह द्वारा डिमना नाला के जमीन को घेरकर किए जा रहे अबैध निर्माण को एकबार फिर से सील करदिया.
ज्ञात हो कि 24.06.2023 को मानगो नोटिफाई द्वारा घर को सील करते हुए नोटिस चिपकाया था. नोटिस में कहाँ गया है कि खाता संख्या – 727, प्लाट नम्बर – 47 रकवा – 8 डिसमिल मौजा मानगो वार्ड – 10 के तहत आप जो घर सरकारी जमीन को अतिक्रमण करके बना रहे है. इसको क्यों न तोड़ दिया जाए इसका जबाब 07.07.2023 को सीओ ऑफिस में आकर जवाब देना है.
लेकिन घर को सील करने के बाद भी मनोज सिंह द्वारा उक्त जमीन पर बाहर गेट बंद कर के बाद भी अंदर से प्लास्टर का काम चल था.
बताते चले कि मानगो नोटिफाई ने दिनांक 27.07.2023 को मानगो अंचल अधिकारी को अपने रिपोर्ट सौपते हुए कहाँ है उक्त जमीन सरकारी है. जिसपर मनोज सिंह के बिरुद्ध वाद संख्या BPEL Cash no. 29/23-24 दायर किया गया था. लेकिन मनोज सिंह द्वारा घर को सील तोड़कर अबैध रूप से निर्माण कार्य जारी है. इसपर मानगो अंचल अधिकारी को अबैध जमीन पर नियमानुसार कार्यवाही करने का भी आग्रह किया है.
इसको लेकर बालिगुमा ग्रामीणों ने सीओ ऑफिअ में जाकर इसका जानकारी दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह घर बन रहा है वह सरकारी जमीन है. उसी के बगल में नाले पर पुल बनने वाला है. और यह घर बनने से पुल बनने में दिक्कत होगा. ग्रामीणों का मानगो अंचल अधिकारी से आग्रह किया कि मनोज सिंह द्वारा बनाये जा रहे अबैध घर को जल्द से जल्द तोड़ा जाए. साथ ही मनोज सिंह के ऊपर सरकारी कार्य में व्यवधान पहुंचाने का भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.