मानगो:जे.पी स्कूल के छात्रों ने 78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिविजन से पास करने वालों छात्रों का सम्मान समारोह आयोजन
जमशेदपुर : जैक बोर्ड के मैट्रिक कि परीक्षा मे जहाँ एक तरफ जमशेदपुर ने सर्वाधिक पास आउट का गौरव हासिल किया है वहीँ शहर के मानगो स्थित जे.पी स्कूल के छात्रों ने सत प्रतिशत पास आउट होने का गौरव भी हासिल किया है,
विद्यालय के 78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिविजन से पास किया है, इस बाबत स्कूल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बता दें ये वैसा स्कूल है जहाँ निचले तबके के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं और वर्ष 2017 से ही स्कूल के छात्रों ने सत प्रतिशत रिजल्ट दिया है
जो लगातार अभी भी कायम है, सम्मान समारोह मे कई गरमान्य अतिथि मौजूद रहे, वहीँ स्कूल कि टॉपर छात्रा ने 470 अंक लाकर 94 प्रतिशत रिजल्ट कों हासिल किया है,
स्कूल प्रबंधन के अनुसार ये स्कूल के शिक्षा और छात्र दोनों का ही सम्मिलित प्रयास है जिस कारण लगातार स्कूल बेहतर प्रदर्शन कर रही है.