आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की हुई मौत, हत्या का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
लोहरदगा बगडू थाना क्षेत्र के पतगच्छा गांव में आपसी विवाद में मारपीट में घायल स्थानीय निवासी 44 वर्षीय राजेंद्र उरांव की शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शराब के नशे में राजेंद्र का झगड़ा गांव के ही दुर्गा उरांव से गुरुवार को हुआ था। इस दौरान दुर्गा ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह सर के बल गिरा और गंभीर चोट आई।
परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। बगडू थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि केस दर्ज करते हुए मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।