एनीमिया मुक्त भारत बनाना प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य:जुझार मांझी सिविल सर्जन
जमशेदपुर के खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में एनीमिया मुक्त भारत को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जहां एनीमिया को जड़ से मुक्त करने पर अंतिम मरीज तक किस तरह से कार्य करना है इस पर प्रशिक्षण के दौरान विशेष जोर दिया गया
जहां इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रखंड के पदाधिकारी ,चिकित्सीय पदाधिकारी, सीडीपीओ, आरवीएसके मेडिकल ऑफिसर समेत नीति आयोग के सदस्य भी मुख्य रूप से मौजूद थे,
[su_youtube url=”https://youtu.be/NDPbhtQrJME”]
खून में आयरन की कमी के कारण कोई भी सामान्य व्यक्ति कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है मुख्य रूप से एनीमिया के लक्षण उनमें आना शुरू हो जाता है, ऐसे में एनीमिया बीमारी के लक्षण कारण एवं बचाव पर मुख्य रूप से प्रशिक्षण के दौरान बल दिया गया साथ ही इस बीमारी को जड़ से किस तरह से मुक्त करना है इस पर जोर दिया गया जानकारी देते हुए सिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत बनाना इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने बताया कि आज प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले में प्रशिक्षण के अनुरूप कार्य किया जाएगा ताकि जितने भी एनीमिया के मरीज हैं उनकी संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो