वीरपुर, बेगूसराय:(संवाददाता)सोमवार को बड़हारा गांव में बजरंगबली मकर संक्रांति मिलन समारोह सह महा भोज का आयोजन किया गया। इस महाभोज में बच्चे ,बूढ़े ,युवा महिलाएं एवं पुरुष सहित हजारों लोगों ने भोज का आनंद लिया। स्थानीय ग्रामीण सह शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस मकर संक्रांति मिलन समारोह सह महाभोज कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए । उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन से आपसी भाईचारा मजबूत होती है । ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार ने बताया कि खिचड़ी महापर्व के नाम से यह मकर संक्रांति जाना जाता है। ग्रामीणों के सहयोग से इस बार विस्तारित रूप में भोज का आयोजन किया गया। दुग्ध समिति के सचिव लक्ष्मण महतो ने बताया कि यह खिचड़ी महाभोज पिछले दो वर्षों से बड़हारा गांव में आयोजित की जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से इस तरह का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय ग्रामीण प्रवीण कुमार ,मंदिर के पुजारी, ब्रह्मदेव चौधरी , दिनेश कुमार, ऋषि कुमार, सुरेन्द्र कुमार,नीतीश कुमार, सिकंदर कुमार समेत आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।