जमशेदपुर: मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर बर्मामाइंस माल गोदाम के मजदूर हड़ताल पर, सात साल से नहीं बढ़ी मजदूरी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर :जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित माल गोदाम में काम करने वाले मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दिया है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि वे पिछले सात वर्षों से लगातार यहां कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मजदूरी दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है. हड़ताल पर बैठे एक मजदूर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया जब हमने काम शुरू किया था तब बाबूलाल पारिक लॉजिक कंपनी ने हर साल मजदूरी दर बढ़ाने का वादा किया था, मगर सात साल बीत जाने के बाद भी किसी ने हमारी बात नहीं सुनी. मजबूर होकर आज हम सभी को काम बंद कर हड़ताल पर बैठना पड़ा है. मजदूरों के इस हड़ताल से कैरेज कॉलोनी कंटेनर यार्ड की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो गई हैं. मजदूरों ने चेतावनी दी है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वे काम पर नहीं लौटेंगे वहीं, प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.