पोटका में शाह स्पंज के पावर प्लांट में भीषण आग, करोड़ों की क्षति
पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका स्थित शाह स्पंज एंड आयरन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के पावर प्लांट में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते प्लांट के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पावर प्लांट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन और प्लांट प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले टरबाइन सेक्शन में लगी, जिससे वहां तेजी से लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरे पावर प्लांट के महत्वपूर्ण हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के दौरान प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्लांट प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन प्लांट को भारी नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही टाटा स्टील, आदित्यपुर और जमशेदपुर से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक प्लांट को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका था।
कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान
शाह स्पंज एंड आयरन इंडस्ट्रीज पोटका क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उद्योग है, जहां प्रतिदिन बड़ी मात्रा में बिजली का उत्पादन किया जाता है। आग लगने के कारण पावर प्लांट का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई में लंबा वक्त लग सकता है।