जमशेदपुर में बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद, दो युवक गिरफ्तार
अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं का खेप बरामद किया है. वहीं इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्त में आए युवकों में चंदन कुमार पांडे उर्फ अमित कुमार पांडे उर्फ नारायण एवं रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार शामिल हैं. दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं फिलहाल दोनों सरायकेला- खरसावां जिला के आर आई टी थाना क्षेत्र में रहते थे. यहीं से रहकर दोनों प्रतिबंधित दावों का कारोबार करते थे. इसकी जानकारी शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने दी. दोनों की गिरफ्तारी बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकाई रोड स्थित रीगल चौक के पास से की गई है. उन्होंने बताया कि बरामद प्रतिबंधित दावों का सेवन छोटे-छोटे बच्चे नशा के लिए करते हैं. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक विरासत में भेजा जा रहा है.