साईं मंदिर के पास बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार नई कार अनियंत्रित होकर मंदिर कैंपस में घुसी, युवती घायल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर तेज रफ़्तार कहर देखने को मिला, कीमती कार अनियंत्रित होकर साइन मंदिर कैंपस में जा घुसी, बाल बाल बच्चे कई लोग, बड़ा हादसा होते होते ढल गया, बड़े घर की बिगाड़ल युवती चला रही थी कार, स्थानीय लोगों ने युवती को कर से बाहर निकाला, यूवती मामूली रूप से हुई घायल, निजी अस्पताल में इलाज रथ, शोरूम से लेकर आ रहे थे नई कार, सोनारी थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास कि घटना l