विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में बड़ा हादसा होने से टला जब एक स्कूली बच्चे को स्कूल ले जा रही बोलेरो बैंती नदी में पलट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे थाना क्षेत्र के संजात स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल की बोलेरो गाड़ी एक दर्जन बच्चे को लेकर स्कूल जा रही थी तभी सूर्यपुरा चौक से पश्चिम ठीका पर जाने वाली सड़क पर बैंती नदी के किनारे गाड़ी बैक करने के दौरान उक्त बोलेरो बांध से नीचे नदी में पलट गई। तभी अफरातफरी मच गई और सूर्यपुरा गांव के स्थानीय युवा भोला चौधरी,अवनी राय,शिवधारी रजक, मोहम्मद शौकत,मो अनवर, सन्नी कुमार, चंदन कुमार भूषण साह आदि जान पर खेलकर नदी में फसे उक्त बच्चे को बचाने में जुट गए, और बच्चे को नदी में डुबने से बाल वाल बचा लिया। उक्त सभी बच्चे पांच से दस साल के थे। दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो में आयुष कुमार पिता विजय महतो,किशन कुमार पिता रामबाबू महतो, कोमल कृष्णा पिता संदीप कुमार, ऋषि कुमार पिता रामबाबू महतो,विट्टू कुमार पिता पूजा महतो, आदर्श कुमार पिता राजीव महतो,रिचा दर्पण तथा वैष्णवी पिता अमर कुमार, मनीष कुमार तथा काजल कुमारी पिता संतोष साह तथा नरेश साह की पोती शिवानी आदि सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवर्तमान जिला पार्षद रामसोगाथ साह, थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह, एएसआई सुरेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी अनोज साह सहित सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच कर सहयोग में जुट गए वहीं अनोज साह बच्चे को निकालने में युवाओं को भरपूर सहयोग किया। नदी से निकालने के उपरांत सभी बच्चे को अभीभावक अपने साथ घर ले गए और राहत की सांस ली। सभी बच्चे सूर्यपुरा गांव के आसपास, गाड़ा और बड़ी अकहा गांव के थे।