उज्जैन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंच गए हैं. वे उज्जैन में सीएम संत सम्मेलन में शामिल हुए हैं. इसके बाद उन्होंने श्री महाकाल महालोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने त्रिवेणी संग्रहालय में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक दिन है. यह केवल रिलायंस जिओ की केवल मोबाइल सेवा नहीं नई क्रांति है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है.
शिवराज ने मध्य प्रदेश की विकास दर का उल्लेख करते हुए उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज 5 जी सेवा प्रारंभ हुई इससे मध्य प्रदेश के विकास में और मदद मिलेगी. सीएम ने इस अवसर पर इस सेवा के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जल्दी पूरे प्रदेश में यह सेवा आरंभ हो जाए.
सीएम ने बाद में मीडिया से बातचीत में भी दोहराया कि 5 जी की सेवा जल्द ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी आरंभ हो जाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश की विकास यात्रा का भी उल्लेख किया. इस मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने 5जी इंटरनेट सेवा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उज्जैन के बाद दूसरे शहरों में इसकी शुरुआत की जाएगी.